Ford India ने वापस मंगाईं पांच हजार से ज्यादा EcoSport SUVs, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली फोर्ड इंडिया ने 5,397 इकोस्पोर्ट एसयूवीज को वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी ने उन फोर्ड इकोस्पोर्ट एसयूवीज को रिकॉल किया है जिन्हें मई और जून 2017 के बीच चेन्नै स्थित फोर्ड प्लांट में तैयार किया गया था। कंपनी के मुताबिक, Ford EcoSport SUV की इन यूनिट्स के फ्रंट लोअर आर्म और ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर सीटों के लॉक्स में कुछ खामी है। 2018 Honda Super Cub C125 से उठा पर्दा, मॉडर्न फीचर्स से लैस है यह मोपेड इस खामी को सुधारने के लिए फोर्ड ने ये गाड़ियां वापस मंगाई हैं। कंपनी का मानना है कि इस खामी के चलते स्टीयरिंग कंट्रोल पर असर पड़ सकता है।

नवंबर से दिसंबर 2017 के बीच बनीं फोर्ड इकोस्पोर्ट के 1,018 ओनर्स को फोर्ड ने रिकॉल के संदर्भ में लिखकर भेजा है। Ford India ने हाल ही इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। फोर्ड ने जून 2018 में 37 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की। पिछले महीने कंपनी ने कुल 8,444 यूनिट्स बेचीं, जबकि जून 2017 में यह आंकड़ा महज 6,149 था।

हालांकि, फोर्ड इंडिया के ग्लोबल एक्सपोर्ट मार्केट पर असर पड़ा है और जून 2017 की 14,649 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने यह आंकड़ा गिरकर 10,386 ही रह गया। इसके अलावा फोर्ड इंडिया ने भारत के घरेलू बाजार में एक मिलियन बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…