बीते वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी छमाही के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 24.34 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। मार्च, 2018 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 424.55 अरब डॉलर था। रिजर्व बैंक की छमाही रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2017 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 400.21 अरब डॉलर था। अक्टूबर में यह घटकर 399.23 अरब डॉलर पर आ गया। इसके बाद से इसमें लगातार वृद्धि हुई। नवंबर में विदेशी मुद्रा भंडार 401.94 अरब डॉलर, दिसंबर में 409.07 अरब डॉलर और जनवरी, 2018 में 422.37 अरब डॉलर रहा। फरवरी में इसमें गिरावट आई और यह 420.96 अरब डॉलर पर आ गया।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई का आरक्षित कोष शामिल है। समीक्षाधीन सप्ताह एफसीए में 1.78 अरब डॉलर की कमी आई और यह 380.71 अरब डॉलर रह गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा तकरीबन 20-30 फीसदी विश्व की प्रमुख मुद्राएं होती हैं।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.36 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर का मूल्य 52 लाख डॉलर घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित कोष 87 लाख डॉलर घटकर 2.48 अरब डॉलर रह गया

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…