मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना ने गुल्फाम को बिजली कटने के डर से दिलाई मुक्ति

रायसेन : कभी बिजली कटने का डर तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर होने वाली कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे रायसेन निवासी श्री गुल्फान खॉ को जब मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत रायसेन में आयोजित शिविर में 72 हजार 709 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उनके चेहर पर खुशी छलक रही थी।

गुल्फान खॉ ने बताया कि पैसों की तंगी के कारण समय पर बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पाने के कारण यह राशि बढ़कर 72 हजार 709 रूपए हो गई थी। बिजली बिल जमा नहीं कर पाने के कारण हम कभी बिजली कटने का डर तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर होने वाली कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे थे। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना की जानकारी मिलने पर मैंने बिजली ऑफिस में जाकर बिल माफी का फार्म, बिल की फोटो कॉपी तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा किए।

जिसके बाद योजना के तहत मेरा 72 हजार 709 रूपए का बकाया बिजली बिल माफ हो गया। श्री गुल्फान ने कहा कि हम जिंदगी भर काम करके भी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम जैसे गरीब और श्रमिक परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर हमारे प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये हम मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद देते हैं।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…