15 अगस्त से शुरू होगी 30 हजार शिक्षकों की भर्ती : CM शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में बताया कि राज्य सरकार 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है। सीएम चौहान ने वरिष्‍ठ अधिकारियों से समय पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की निर्देश दिए।

मध्यप्रदेश में करीब 10 लाख बीएड और डीएलएड की डिग्रीधारी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें सालों से शिक्षक भर्ती का इंतजार है। वहीं राज्य में पहले से संविदा पर काम कर रहे करीब 80 हजार अतिथि शिक्षक भी इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार 2013 से अभी तक राज्य में शिक्षक भर्ती नहीं हुई।

आचार संहिता लगने के बाद नहीं होगी भर्ती-
इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में ऐसे में सितंबर के आखिरी सप्ताह तक आचार संहिता लागू हो सकती है जिसके बाद सरकार किसी भी प्रकार की भर्ती या नए फैसले नहीं ले पाएगी। ऐसे में सरकार की कोशिश होगी कि वह शिक्षक भर्ती को आचार संहिता लागू होने से पहले ही पूरा कर ले।

खबर है कि राज्य में 2009 में 70 हजार शिक्षकों की कमी लेकिन अभी तक एक भी भर्ती नहीं की गई।

  • Related Posts

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओंकारेश्वर लोक का किया जायेगा विकास मुख्यमंत्री…

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…