सलमान की फिल्म में काम करने का इस एक्ट्रेस को अफसोस, बताई सबसे बड़ी गलती

माही गिल ने अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्हें बहुत पसंद किया गया था, लेकिन उनका एक फैसला उनके करियर के लिए हानिकारक साबित हो गया. माही मानती हैं कि सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में काम करने से उनके करियर को नुकसान पहुंचा है.

पीटीआई को माही ने कहा- ‘देव डी के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिला था. लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे, लेकिन मैंने दबंग साइन किया और इससे मुझे नुकसान पहुंचा. प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल्स ऑफर करना शुरू कर दिया था. मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मुझे भाग्य पर बहुत विश्वास है. मुझे लगता है कि मेरा साथ ऐसा होना लिखा था. मुझे यह रोल करने का अफसोस था, लेकिन अब नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘ये फिल्म करने के बाद मेरा करियर रुक गया. साहब, बीवी और गैंगस्टर ऑफर करने के लिए तिग्मांशु धूलिया का शुक्रिया.’

माही ने बताया कि वो ‘दबंग 2’ नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अरबाज खान ने कहा कि सीक्वल में भी उनकी जरूरत है. बता दें कि अरबाज फिल्म में माही के पति बने थे. माही ने बताया कि उन्होंने ‘दबंग 3’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

माही की ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’, 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस बारे में उन्होंने कहा- ‘मुझे इस सीरीज पर गर्व है. जब हमने पहले पार्ट से शुरुआत की थी, तब हमें नहीं पता था कि ये हिट हो जाएगा. तीसरे सीरीज में माही यानी माधवी देवी का ओहदा और बढ़ जाएगा. उनके पास और पॉवर आ जाएगा’

फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल भी हैं. फिल्म को राहुल मित्रा ने प्रोड्यूस किया है.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…