मध्यप्रदेश में बनेगा पान विकास निगम : शिवराज

छतरपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पान विकास निगम की स्थापना की जाएगी। सीएम ने गत देर रात जिले के महाराजपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक सभा में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पान किसानों की लंबी मांग के चलते प्रदेश में पान विकास निगम की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महाराजपुर में आईटीआई कॉलेज भी खोला जाएगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जहां प्रदेश की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे थे, वहीं अब प्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं। इसके पहले जिले के चंदला में मंच से उतरते समय असंतुलित होने के कारण मुख्यमंत्री का पैर हल्के से फिसल गया।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री के मंच से उतरने के दौरान वहां पर्याप्त प्रकाश नहीं था, जिसके चलते उनका पैर असंतुलित हो गया।

  • Related Posts

    MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जंतर&मंतर धरने को बताया अनैतिक, कांग्रेस पर लगाया आरोप

    भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे धरने को गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी…

    क्रिकेटर केएल राहुल बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, मस्तक पर लगवाया तिलक, पहनी आंकड़े की माला

    उज्जैन  देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को उज्जैन पहुंचे. कुमार विश्वास व केएल राहुल ने यहां महाकालेश्वर मंदिर पुहंच बाबा महाकाल के…