मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ में पत्नी संग की पूजा, फिर निकले जन आशीर्वाद यात्रा पर

दतिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह शक्तिपीठ देवी पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया पहुंचे हैं। आज उनकी यात्रा भांडेर तथा सेवाड़ा में शुरू होगी। यात्रा से पहले चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मां पीतांबरा मंदिर में देवी बगलामुखी की पूजा अर्चना की एवं मत्था टेका। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय मंत्री माया सिंह और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्षेत्रीय सांसद भागीरथ प्रसाद मौजूद रहे।

श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे पहुंचे दतिया : इससे पहले भोपाल से चलकर श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी की। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

ऐसा होगा मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम :जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया के भांडेर, देवरा, पंडोखर, सोहन, भिंड दबोह, सलैया, देवरी चौरई, लहार, भटपुरा, गोहद जैतपुरा, गिंगरवी, वहुआ, मेंहगांव और आखिर में रात 8.20 भिंड में सभा होगी।

  • Related Posts

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…