मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ में पत्नी संग की पूजा, फिर निकले जन आशीर्वाद यात्रा पर

दतिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह शक्तिपीठ देवी पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया पहुंचे हैं। आज उनकी यात्रा भांडेर तथा सेवाड़ा में शुरू होगी। यात्रा से पहले चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मां पीतांबरा मंदिर में देवी बगलामुखी की पूजा अर्चना की एवं मत्था टेका। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय मंत्री माया सिंह और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्षेत्रीय सांसद भागीरथ प्रसाद मौजूद रहे।

श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे पहुंचे दतिया : इससे पहले भोपाल से चलकर श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी की। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

ऐसा होगा मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम :जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया के भांडेर, देवरा, पंडोखर, सोहन, भिंड दबोह, सलैया, देवरी चौरई, लहार, भटपुरा, गोहद जैतपुरा, गिंगरवी, वहुआ, मेंहगांव और आखिर में रात 8.20 भिंड में सभा होगी।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…