जनता से आशीर्वाद लेने नहीं जाएंगे, कांग्रेस डूबी है अहंकार में : शिवराज

अनूपपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर आज जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अहंकार में डूबी हुई है।

चौहान ने अनूपपुर जिले के अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ और कोतमा विधानसभा क्षेत्रों में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर यह हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दंभ में चूर होकर कहते हैं कि वे जनता के बीच आशीर्वाद लेने नहीं जाएंगे, जनता उन्हें खुद आशीर्वाद देने आएगी। यह कहना दर्शाता है कि कांग्रेस के नेता कितने अहंकारी हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवान के घर पर आशीर्वाद लेने के लिए जाना पड़ता है। लोकतंत्र में जनता भगवान होती है और नेता उसका सेवक होता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश उनका मंदिर है, यहां की जनता उनकी भगवान है और उनका पुजारी ‘शिवराज सिंह चौहान’ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से अंहकार और सामंतवादी सोच से डूबी रही है। श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी गरीबी हटाने की बात करते रहे, लेकिन दुर्भाग्य से गरीबी नहीं हटी। गरीबी के बजाय कांग्रेस ने गरीबों को हटाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। पुष्पराजगढ़ में चौहान ने संबल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब आदमी के जीवन में चमत्कारिक बदलाव आएगा। कोतमा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों को दिया जाएगा। ताकि प्रदेश की बेटियां भी यह कह सकें कि उनके ‘मामा’ ने उन्हें स्वावलंबी बना दिया है। उन्होंने इस बार कोतमा सीट से भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में यहां से कांग्रेस विधायक विजयी हुए थे, लेकिन इस बार 200 पार करने के लिए यह सीट भी हमें चाहिए।

जनसभाओं में चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामलाल रौतेल आदि उपस्थित थे। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौहान ने 14 जुलाई को उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। वे इस यात्रा में प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे।

अब आदिवासी नहीं रहेगा झोपड़ी में: पुष्पराजगढ़ में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समाज के पिछड़े और वंचित व्यक्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है। संबल योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब आदमी के जीवन में चमत्कारिक बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ में 11 हजार पक्के मकान बनाए जा चुके हैं। चार साल में इस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी आदिवासी, वनवासी भाई को झोपड़ी से मुक्त कर उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा। संबल योजना के माध्यम से गरीब परिवार को 200 रूपए से ज्यादा का बिजली बिल अब सरकार भरेगी।

शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत बेटियां होंगी: कोतमा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटियों के मान और सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकारें काम कर रही हंै। बेटियों को समाज में बराबरी का हक मिले, इस दिशा में प्रदेश सरकार ने महिलाओं के पक्ष में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। जल्दी ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों को दिया जाएगा, ताकि प्रदेश की बेटियां भी यह कह सकेंगी कि उनके मामा ने उन्हें स्वावलंबी बना दिया है। मुख्यमंत्री जी ने देवगंवा, सिमरिया चौक, गिरवां, बकहो, अमलाई, कंचनपुर में रथसभाओं को संबोधित किया। बड़ी संख्या में जनता ने सभा में भागीदारी की। जनसभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामलाल रौतेल सहित पार्टी के वरिष्ठ स्थानीय नेता मंचासीन थे।

  • Related Posts

    प्रदेश का मौसम19 मार्च से बदलेगा… रीवा, जबलपुर व शहडोल सहित 15 जिलों में होगी बारिश

     भोपाल  अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इससे दिन…

    MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जंतर&मंतर धरने को बताया अनैतिक, कांग्रेस पर लगाया आरोप

    भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे धरने को गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी…