मुझे प्रदेश की जनता की फिक्र: शिवराज

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा रविवार को कुकड़ेश्वर पहुंची। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम हेलिपेड पर पहुंचे, यहां आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम को राखी भेंट की। इसके बाद वे कुकड़ेश्वर के लिए रवाना हो गए। सीएम ने कहा कि मैं मदारी हूं, मुझे कांग्रेस के शब्दों पर एतराज नहीं। लेकिन प्रदेश की जनता की फिक्र है, बिजली बिल माफ कर दिए हैं, बिलों का भार कम किया है। गरीबों को मकान बनाकर दिए हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर सीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची।

कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
सीएम के यहां पहुंचने से पहले ही मनासा में पुलिस ने 7-8 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। ये सभी सीएम का विरोध करने की तैयारी कर रहे थे। हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं के नाम मंगेश संघई, चंद्रशेखर पालीवाल, लोकेंद्र सिंह चंद्रावत, गुलाब सिंह चंद्रावत सहित अन्य हैं।

नीमच जिले में 85.96 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नीमच जिले में 85 करोड 96 लाख रुपये लागत के 44 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। चौहान ने जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोरवन में आयोजित कार्यक्रम में 80 करोड़ 35 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मनासा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 61 लाख रुपये लागत के 6 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद प्रभात झा और सुधीर गुप्ता, विधायक कैलाश चावला, ओमप्रकाश सकलेचा और दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अन्य जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

  • Related Posts

    विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन मंडला एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया

    भोपाल  मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया।…

    जिला स्तरीय महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान अंतर्गत भरोसा का आयोजित किया कार्य

    टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित…