
मुंबई। शाहरुख़ खान बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ शानदार होस्ट और स्पीकर भी हैं। यही कारण है कि कई बड़े शो, अवॉर्ड फंक्शन और अन्य कार्यक्रमों में वे बतौर होस्ट नजर आते हैं। कई इंस्टीट्यूशंस में उन्हें बतौर स्पीकर इनवाइट किया जाता है। अब शाहरुख़ एक बार फिर वही काम करने जा रहे हैं जिसमें वे माहिर हैं और काफी सफल भी रहे हैं।
दरअसल, पिछले साल टेड टॉक्स इंडिया के होस्ट शाहरुख़ खान थे। इस शो के माध्यम से नॉलेज देने के साथ-साथ अॉडियंस को मोटिवेट भी किया गया था। अब टेड टॉक्स इंडिया के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दिसंबर तक टेड टॉक्स दूसरे सीजन के एपिसोड्स अॉन एयर होना शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बार टीआरपी को बढ़ाने के लिए सोशल इशूज और सक्सेस स्टोरीज पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि, जो सेलेब्स पिछले सीजन में नहीं आ पाए थे वे इस सीजन में शामिल होंगे। इस बार ए आर रहमान भी आ सकते हैं। पहले सीजन की बात करें तो इसमें सात एपिसोड्स थे। वहीं दूसरे सीजन में 8 से 10 एपिसोड होने की उम्मीद है। पहले सीजन में करण जौहर, एकता कपूर और जावेद अख्तर शो में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि, साल 1984 में शुरू हुए शो टेड टॉक्स आज काफी मशहूर है। इस शो में बॉलीवुड, हॉलीवुड और बहुत से बड़े सेलिब्रिटीज़ हिस्सा ले चुकें हैं। टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और डिजाईन के बारे में यह 18 मिनट का शो लाइव ऑडियंस के बीच होता है जहां सेलेब्स अपनी लाइफ जर्नी और लोगों को प्रेरित करने वालीं बातें शेयर करते हैं। पिछले साल टेड टॉक्स इंडिया लॉन्च किया गया था। जब यह लॉन्च हुआ था तब शाहरुख़ ने बताया था कि यह उनके करियर का सबसे स्पेशल शो है। जहां वो शाहरुख़ नहीं बल्कि जो वो असल ज़िन्दगी में हैं उस रूप में लोगों के सामने पेश आए।
फिल्म की बात करें तो शाहरुख़ की आने वाली फिल्म ज़ीरो है जिसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम भूमिका में हैं। एेसा दूसरी बार होने जा रहा है कि जब इन तीनों फिल्मी सितारों को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इससे पहले ये तीनों यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में नज़र आए थे। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो इस साल 29 दिसंबर को रिलीज होगी।