कर्नाटक निकाय चुनाव LIVE UPDATE: कांग्रेस-बीजेपी पर कड़ी टक्‍कर, JDS ने जीती 307 सीटें

नई दिल्ली: कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. एक सर्वेक्षण अधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम सोमवार देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है. कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं. साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं.

कर्नाटक शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना LIVE UPDATES

– कर्नाटक की 102 शहरी स्थानीय निकायों की 2,664 सीटों में से 2,267 परिणामों की घोषणा हो चुके हैं. अब तक के नतीजों में कांग्रेस ने 846, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 788, जेडीएस ने 307 सीटों पर चुनाव जीत लिया है. वहीं 277 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

– कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए 102 शहरी स्थानीय निकायों की 2,664 सीटों में से 1,412 परिणामों की घोषणा हो गई है. कांग्रेस ने 560, BJP ने 499, JDS ने 178 सीटें जीती हैं, तथा 150 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

– राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वार्डो में और तीन नगर निगमों के 135 वार्डो में मतदान हुआ.

– निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान हुआ था

– सभी वाडरें में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था.

– शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कुल 36 लाख मतदाताओं ने पंजीकरण कराया और 13.33 लाख मतदाता तीन शहरों मैसूर, शिमोगा और तुमकुरू के थे.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…