
भोपाल: सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव के बाद ये माना जा रहा था कि इस यात्रा को टाल दिया जाएगा। लेकिन, इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि यह यात्रा इस तरह की चुनौती से पीछे हटने वाली नहीं है। यात्रा का आगे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा को पिछले कुछ दिनों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पत्थरबाजी की घटना के साथ सभा के दौरान चप्पल फेंके जाने जैसी घटनाओं ने सत्ताधारी दल बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में माना जा रहा था कि जन आशीर्वाद यात्रा को फिलहाल टाल दिया जाएगा। लेकिन मप्र बीजेपी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह की घटनाओं से जन आशीर्वाद यात्रा पीछे हटने वाली नहीं है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय ने भी सोमवार शाम को 5 और 6 सितंबर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मप्र बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा इस तरह की चुनौती से पीछे हटने वाली नहीं है।
5 सितंबर को यहां होंगे सीएम शिवराज
5 सिंतबर को मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे हेलीकाप्टर से भीकनगांव पहुंचकर सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। 12.50 बजे भीकनगांव से खकनार, 2 बजे खकनार से बुरहानपुर में मंचसभा करेंगे। 4.40 बजे बुरहानपुर से असीरगढ़ में रथसभा, 6 बजे असीरगढ़ से हसनपुरा, दहीनाला होते हुए बोरगांव पहुंचकर रथसभा, 7 बजे बोरगांव से गुमठी, रूस्तमपुर, दुलारफांटा होते हुए पंधाना पहुंचकर मंचसभा, 9 बजे पंधाना से खंडवा पहुंचकर रोड शो में शामिल होंगे. शिवराज सिंह रात्रि विश्राम खंडवा में करेंगे।
6 सितंबर को सीएम शिवराज के कार्यक्रम
6 सिंतबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.30 बजे खण्डवा के प्रतिष्ठित नागरिकों से भेंट करेंगे,10 बजे पत्रकार वार्ता के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सुबह 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जावर पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे. 12.45 बजे जावर से पुनासा (मांधता), 1.45 बजे सिराली , 2.45 बजे खिरकिया पहुंचकर मंचसभा करेंगे, 4.20 बजे खिरकिया से छीपाबड़, मुहाल कलां, नीम सराय, पीपल्या, मांदला, डबल फाटक, बारंगी, कांकरिया होते हुए मसनगांव पहुंचकर रथसभा, 5 बजे मसनगांव से गांगला, पालसनेर, कडोला उबारी होते हुए हरदा पहुंचकर रोड शो और रथसभा, 6.30 बजे हरदा से उड़ा, खिड़कीवाला होते हुए चारखेड़ा पहुंचकर रथसभा, 7 बजे चारखेड़ा से टिमरनी पहुंचकर रथसभा, 7.45 बजे टिमरनी से छिदगांव, डेटी होते हुए पगढाल में रथसभा, 8.30 बजे पगढाल से रावन पीपल, धामनियां, भरलाय होते हुए सिवनी मालवा में विशाल सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे।