मध्यप्रदेश की जनता का समय बर्बाद कर रही है कांग्रेस: CM शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में हरदा पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हरदा के सिराली और खिरकिया में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 119 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने सिराली को नगर परिषद बनाने और खिरकिया में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने चार रथसभाओं को भी किया.

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हरदा और टिमरनी में जन सभाओं को सम्बोधित किया. जिले की आदिवासी विधानसभा टिमरनी के सिराली कृषि मंडी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों द्वारा तेंदूपता संग्राहकों को बांटे गये जूतों से कैंसर के मामले में कहा कि सरकार द्वारा पूरी जांच के बाद ही तेंदूपता संग्राहकों को जूते-चप्पल बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक आदिवासियों को कुछ नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने लोगों को मंत्री विजय शाह का उदाहरण दिया और कहा कि सरकार के मंत्री जब वहीं जूते पहन रहे हैं, जो आप लोग पहन रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खिरकिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश का समय बर्बाद कर रही है. खिरकिया में सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने हरदा में रोड शो किया. रात नौ बजे मुख्यमंत्री के रोड शो में भारी भीड़ पहुंची. हरदा के बाद मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा टिरमनी होते हुए होशंगाबाद के लिए रवानी हुई.

  • Related Posts

    एमपी के 5 लाख कर्मचारियों का 9 साल बाद होगा प्रमोशन, एक लाख कर्मचारी इंतजार में रिटायर हुए, अब तीन क्राइटेरिया बनाए

    भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 मार्च को विधानसभा में ये बयान दिया था। इसके साथ ही सीएम ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कर्मचारियों के…

    सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से

    भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा…