मेट्रो रेल से द्वारका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यात्री रास्ते में लेते रहे सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखने के लिए धौला कुआं से द्वारका तक एअरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो से सफर किया। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा 14 मिनट में पूरी हुई। इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की स्थापना द्वारका के सेक्टर 25 में होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डी एम आर सी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की। वह अपराह्न 3:13 बजे धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से एक मेट्रो ट्रेन में सवार हुए और द्वारका के सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की तथा अपराह्न 3:27 बजे वहां से रवाना हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि वापसी में भी प्रधानमंत्री ने मेट्रो से यात्रा की और वह अपराह्न 4:39 बजे द्वारका के सेक्टर 21 से सवार हुए तथा अपराह्न 4:54 बजे धौला कुआं स्टेशन पर उतरे। प्रधानमंत्री को ट्रेन में देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और इनमें से बहुत से लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।

इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली मेट्रो में मुस्कान। कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने के बाद द्वारका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान लोगों ने उनसे बात की।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में कुछ तस्वीरें साझा कीं।

मोदी वी वी आई पी आवागमन के चलते लगने वाले यातायात जाम से बचने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचने के वास्ते अकसर मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते रहे हैं। जुलाई में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए इन की भारत यात्रा के दौरान मोदी ने उनके साथ मोबाइल फोन विनिर्माण के लिए सैमसंग के प्रतिष्ठान के उद्घाटन के वास्ते नोएडा पहुंचने के लिए मेट्रो से यात्रा की थी।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…