पत्नी और बेटे के साथ जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं सीएम चौहान, कहा-नींद में भी कांग्रेस नेता कहते हैं शिवराज हटाओ

सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी के नांदनेर गांव पहुंची। इस दौरान उनक साथ उनकी पत्नी साधना सिंह बेटे कार्तिकेय चौहान और मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ग्रामीण जन मौजूद रहे। यहां जन आशीर्वाद यात्रा को मंच से संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कंहा की गौ माता की रक्षा के लिए एक अलग से मंत्रालय बना रहा हूं। जंहा-जंहा मिलेगी छोटी बड़ी गौ शाला बनाएंगे। गौ माता को प्रणाम करते हुए गौ माता की रक्षा करेंगे। वहीं, सीएम ने सड़क हादसे में मृतक पुलिसकर्मी अशोक सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी मृतक के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

पिता के लिए प्रचार कर रहे हैं कर्तिकेय: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने पुणे के सिम्बियोसिस लॉ कॉलेज से पढ़ाई की है और फिलहाल बिजनेस कर रहे हैं। कार्तिकेय भी प्रचार पर निकल जाते हैं। कार्तिकेय अपने पिता की बुदनी विधानसभा में जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं। कई रैलियों पर वह मंच साझा कर चुके हैं।

बकतरा में भी सभा को किया संबोधित: सीएम शिवराज ने बकतरा गांव में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कांग्रेस अपने जमाने में क्या करती थी, जब मैं इतने विकास कर सकता हूं तो कांग्रेस ने यह योजनाएं क्यों नहीं बनाई। प्रदेश गड्डों का प्रदेश था, बर्बाद प्रदेश था, बीमारू प्रदेश था, अंधेरों का प्रदेश था। कांग्रेस के नेता मुझे गाली बकने का काम करते है। कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य, कमलनाथ और दिग्विजय ये सब मुझे गाली देने का काम करते है। कांग्रेस को लगता था ये दुपला पतला जैत वाला लड़का क्या सरकार चलाएगा। कोई नालायक कहता है, कोई दुष्ट कहता है, कोई मदारी कहता है। कांग्रेस के नेता नींद में भी शिवराज हटाओ की बात करते हैं।

विकास कार्यों का किया शुभारंभ: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी में 27 करोड़ रुपये लागत के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 9 करोड़ रुपये लागत के अन्य क्षेत्रीय विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा, बुदनी का चौमुखी विकास हुआ है। अभी इसे विकास के मार्ग पर आगे तक ले जाकर देश के श्रेष्ठ शहरों में शामिल कराना है। इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते रहेंगे। मैंने अपने कार्यों से बुधनी के विकास को सुनिश्चित किया और साथ ही मध्यप्रदेश के विकास को भी गति प्रदान की। बुदनी को विकास की और भी मंज़िलें तय करनी हैं। बुधनी को सर्वश्रेष्ठ शहर बना कर दिखाऊंगा।

  • Related Posts

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…

    कलेक्टर ने जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी समस्याएं, 59 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

    अनूपपुर  कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण…