तुर्की ने खशोगी के वाणिज्य दूतावास से बाहर निकलने का सऊदी से मांगा सबूत

अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दाेगन ने सोमवार को सऊदी अरब को प्रमाणित करने की चुनौती दी कि लापता पत्रकार जमाल खशोगी इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास से बाहर निकला। तुर्की के जांच अधिकारियों का मनना है कि एक साल से अमेरिका में आत्म -निवार्सन का जीवन बिता रहे ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या हुई है।

सऊदी नागरिक श्री खगोशी गत दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में जाने के बाद से लापता हैं। श्री एर्दाेगन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,”वाणिज्य दूतावास के अधिकारी यह कहकर खुद को बचा नहीं सकते कि वह इमारत से बाहर निकल चुका था।” उन्होंने कहा,”यदि खशोगी बाहर निकला तो आपको फुटेज के माध्यम से इसे साबित करना होगा।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोमवार को व्हाइट हाउस में श्री खशोगी के साथ हुयी घटना को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की।

उन्होंने कहा,”मैं इसके बारे में चिंतित हूं। मुझे इसके बारे में सुनना पसंद नहीं है। उम्मीद है कि मामले का हल निकलेगा। अभी इसके बारे में कोई भी कुछ भी नहीं जानता है।” मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक तुर्की ने श्री खशोगी की वाणिज्य दूतावास के भीतर हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने के बाद दूतावास में जांच करने का अनुरोध किया है। सऊदी अरब ने हालांकि ऐसे दावों से साफ इंकार किया है। इससे पहले तुर्की के अधिकारियों ने दावा किया कि जांचकर्ताओं के पास श्री खशोगी की पूर्व नियोजित हत्या के ‘पुख्ता सबूत’ हैं। उन्होंने बताया कि 15 सदस्यीय सउदी टीम को विशेष तौर से पत्रकार की हत्या के लिए भेजा गया था।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…