PM मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री की नींव रखी

नई दिल्ली । हरियाणा के सांपला में आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर छोटूराम की मूर्ति अनावरण किया। ये मूर्ति 64 फुट ऊंची है। पीएम मोदी की इस रैली को मिशन 2019 से जुड़ कर देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2014 के आम चुनाव से पहले पीएम मोदी ने हरियाणा से ही अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी।

मूर्ति के अनावरण के साथ ही पीएम मोदी यहा कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही पीएम मोदी सोनीपत में 163 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाली कोच फैक्ट्री की शुरुआत करेंगे। रोहतक के संपला में होने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।

कहा जा रहा है कि सर छोटू राम की मूर्ति के आनावरण के अलावा पीएम मोदी यहां उनके नाम पर एक म्यूजियम को भी पीएम देख सकते। कहा जा रहा है कि इस मूर्ति को बनाने के लिए राज्य सरकार ने कई किसानों से लोहा लिया है। बता दें कि सर छोटू राम को हरियाणा के किसान मजदूरों के मसीहा के रूप में देखा जाता है।

सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर 1881 में झज्जर के छोटे से गांव गढ़ी सांपला में हुआ था। छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था। अपने भाइयों में से सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। पहले विश्वयुद्ध के वक्त चौधरी छोटूराम ने रोहतक से 22 हजार से अधिक जाट सैनिकों की भर्ती करवाई थी। साथ ही छोटूराम ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र सहित कई का संपादन एवं संचालन भी किया था।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…