राफेल पर बोले शिवराज- संदेह से परे है PM मोदी की विश्वसनीयता

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में राफेल मुद्दे को बेअसर बताया. शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता संदेह से परे है. जनता को उनकी प्रामाणिकता, देशभक्त‍ि, परिश्रम और जनता के लिए उनके समर्पण पर अटूट विश्वास है.

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि राहुल जी जैसी भाषा बोल रहे हैं, वह ऐसे व्यक्त‍ि को शोभा नहीं देती. वह कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, प्रधानमंत्री के बारे में अशालीन शब्दों का इस्तेमाल गलत है. मैं एक ऐसा उदाहरण देता हूं. जब में यूएस गया था तो मुझसे सवाल पूछा गया कि क्या आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं? तो मैंने एक क्षण में तमक कर जवाब दिया था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता. उस समय कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे लेकिन कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. वे प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे जनता का गुस्सा बढ़ेगा.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के तहत राजधानी भोपाल में सजे मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं, राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए साधु-संतों व अन्य हस्तियों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. इस मंच पर जो हस्तियां जुटीं उनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि मौजूद थे.

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…