CM शिवराज : 2022-23 तक प्रदेश में हर गरीब का होगा पक्का मकान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार को इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया पहुंची. यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एमपी को गरीब राज्य बनाकर गई थी, लेकिन हम धीरे-धीरे मध्यप्रदेश में सड़कें, खेती, किसान, गरीब का उद्धार करने में जुटे हुए हैं. अब ये बात कांग्रेस को अच्छी नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि 2022-23 तक प्रदेश में हर गरीब का पक्का मकान होगा. कोई भी व्यक्ति झोपड़ी में पन्नी लगाकर नहीं रहेगा.

जन-आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने एक बार फिर कहा कि एमपी की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं, लेकिन कांग्रेसियों की आंखों में गुलामी का चश्मा लगा हुआ है, इसलिए वे विदेशों की सड़कें अच्छी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022-23 तक हर गरीब का पक्का मकान होगा. कोई भी व्यक्ति झोपड़ी में पन्नी लगाकर नहीं रहेगा. बिजली बिल के अभाव में किसी गरीब के घर की बिजली नहीं कटेगी.

सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि विकास को लेकर वे कांग्रेस से किसी भी मंच पर बहस करने को तैयार हैं. सरकार की अलग-अलग कुल 300 योजनाएं हैं, जिनके जरिए जनता का कल्याण किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि इस बार कांग्रेस सोच रही थी कि एन्टी इन्कम्बेंसी रहेगी, लेकिन हम गरीबों के कल्याण की संबल योजना ले आए. मेरी शिकायत लेकर चुनाव आयोग, कोर्ट तक गए लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर ही एफआईआर दर्ज हो गई. गरीब का बेटा मुख्यमंत्री न बने, बस दिन-रात इसी जुगत में रहते हैं. मैं कहता हूं गरीबी हटाओ, कांग्रेस कहती है शिवराज को हटाओ.

  • Related Posts

    सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान 61,000 पदों पर शुरू होने वाली हैं भर्ती प्रक्रिया…

    भोपाल  मध्य प्रदेश में 61,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें 8,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी है। 5 साल में ढाई लाख नौकरी का लक्ष्य है, जिससे…

    इंदौर शहर की प्राइम लोकेशन पर आइडीए 1293 प्लॉटों की कॉलोनी काटने जा रहा

    इंदौर  एमपी के इंदौर शहर की प्राइम लोकेशन पर इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) 1293 प्लॉटों की कॉलोनी काटने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट से योजना 97 के पार्ट 2 व…