शिवराज का तंज, ‘हमारी हर योजना पर कांग्रेस को गुस्सा आता है’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारी हर योजना पर कांग्रेस को गुस्सा आता है. निकाह योजना शुरू करते हैं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है, हम अजमेर में चादर चढ़ाते हैं, तो कांग्रेस को गुस्सा आता है. कांग्रेसी कहते हैं कि बीजेपी तुम्हें खा जाएगी, बरबाद कर देगी. (इसे पढ़ें- बेंगलुरु जाएंगे शिवराज, कहा- मैंने अपना परम मित्र खो दिया!)

कांग्रेस के कब्जे वाली भोपाल उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी फातिमा के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से पूछा कि मध्य प्रदेश में 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार है, कभी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ क्या. दरअसल, लंबे अरसे से कांग्रेस के कब्जे में रहने वाली भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मुस्लिम कार्ड खेला है. इसके बाद यहां चुनाव दिलचस्प हो गया है.

वहीं शिवराज के कांग्रेस नेताओं को सत्ता के लिए नीद नहीं आने के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यदि अभी पोल खोलूंगा तो हंगामा मच जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं के फोन के कारण उनकी नींद उड़ी हुई है. और नतीजे बता देंगे कि किसकी नींद इस बार उड़ी है.

  • Related Posts

    माशिमं की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य हुए प्रारंभ

    भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बार मूल्यांकनकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया…

    संस्कृत विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला& दस्तावेजों से हटेगा ‘इंडिया’ शब्द , अब हर जगह लिखा होगा ‘भारत’

    उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के ऑफिशियल…