मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को शाम 4:30 बजे ब्यावरा आएंगे

ब्यावरा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को शाम 4:30 बजे ब्यावरा आएंगे। वे पीपल चौराहे पर आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्राइवेट हेलीकॉप्टर से आएंगे। सीएम बुधवार को दोपहर 3:35 बजे सुसनेर से रवाना होकर 3:50 बजे जीरापुर पहुंचेंगे। सभा करने के बाद जीरापुर से शाम 4:30 बजे उड़ान भरकर 4:50 बजे ब्यावरा पहुंचेंगे। जहां शाम 5 बजे पीपल चौराहे पर न्यू नगरपालिका कांप्लैक्स में आमसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 5:30 बजे प्राइवेट कार से सड़क मार्ग के जरिए नरसिंहगढ़ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के लिए सिविल अस्पताल परिसर में हेलीपैड बनाया है। मंगलवार को एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसौदिया, एसडीओपी एस आर दंडोतिया, थाना प्रभारी डीपी लोहिया आदि ने सीएम के सभास्थल पर मंच का जायजा लिया। सिविल हॉस्पिटल परिसर में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन हेलीपैड बनाने की तैयारियों में लगे रहे। महामंत्री मनोज सिंह हाड़ा ने बताया कि सीएम साढ़े पांच बजे कार से नरसिंहगढ़ के लिए निकलेंगे। जहां शाम सवा छह बजे से सात बजे तक रुकेंगे, इसके बाद अहमदपुर के लिए रवाना होंगे।

  • Related Posts

    सीएम डॉ मोहन ने किया ये बड़ा ऐलान, एमपी में होगी 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती

    उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में पुलिस लाईन में आयोजित पुलिस के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल की…

    इंदौर&भोपाल की तर्ज पर खरगोन प्रशासन भी शहर में पार्किंग के नए नियम लागू करने जा रहा

    खरगोन  मध्य प्रदेश के खरगोन वासियों को जल्द ही शहर की सड़कों के किनारों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर में जल्द ही अव्यवस्थित खड़े…