आधी रात को संघ कार्यालय पहुंचे CM शिवराज, वहां से सीधे गए बीजेपी दफ्तर, अटकलों का बाजार गर्म

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बालाघाट और मंडला का अपना चुनावी दौरा खत्म कर सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे भोपाल के संघ कार्यालय पहुंचे. रात लगभग सवा 12 बजे संघ कार्यालय पहुंचे सीएम ने लगभग 15 मिनट तक पदाधिकारियों से मुलाकात की.

सीएम शिवराज सिंह संघ कार्यालय से प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां भी 10 मिनट रुककर वहां से रवाना हो गए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ कोई भी बड़ा नेता नहीं था. इस वजह से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार सर्वे से लेकर तमाम रिपोर्ट ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है. इसी वजह से चिंतित सीएम शिवराज सिंह आधी रात को सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे संघ कार्यालय पहुंचे. संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक लिया.

संघ के शरण में पहुंचे थे अमित शाह
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल आए थे, तब वो भी संघ कार्यालय गए थे. यहां विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर मंथन हुआ था, लेकिन आधी रात को सीएम शिवराज का संघ कार्यालय पहुंचना और यहां से सीधे बीजेपी दफ्तर जाना ये बताता है कि बीजेपी के अंदरखाने काफी कुछ चल रहा है.

  • Related Posts

    पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप में एफआईआर दर्ज, वकीलों और पुलिस के बीच विवाद

    इंदौर इंदौर में हाई कोर्ट के सामने रास्ता जाम कर रहे वकील पिता-पुत्रों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें वे बुजुर्ग बाइक सवार की पिटाई करते हुए नजर आ…

    मोहन यादव ने मऊगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    मऊगंज मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को दो गुटों में हो रहे विवाद को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया था। इसमें एक एएसआई की मौत हो…