
रामगंजमंडी (कोटा). मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सोमवार को कोटा जिले में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने चेचट कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान शिवराज सिंह ने राहुल गांधी से लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत तक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है। अगर आपने सत्ता की चाबी सौंप दी तो यह राजस्थान को बर्बाद कर देंगे।
चौहान ने कहा कि राहुल ने अमेठी में कुछ नहीं किया। अब राजस्थान में क्या करेंगे, चौहान ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया और कहा कि इनके पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। अगर सत्ता में आए तो वहीं कहावत होगी न कपास न सूत और लठम लठ्ठा।
चौहान ने मुख्यमंत्री राजे की ड्रीम योजना भामाशाह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपए का भत्ता मिलेगा। चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया साथी उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की।