आखिर क्यों मचा है मतगणना से पहले शिवराज की कैबिनेट बैठक पर बवाल!

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिसंबर को चुनाव नतीजों से पहले 5 दिसंबर को होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर सियासी घमासान मच गया है, कांग्रेस ने कैबिनेट की बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर सवालों की बौछार कर दी है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को नियम कानूनों का पाठ पढ़ने की सलाह दे रही है. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि कैबिनेट की बैठक के बारे में आयोग को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव नतीजों से ठीक पहले 5 दिसंबर को होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक पर सियासी घमासान मच गया है. विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वासत कांग्रेस ने कैबिनेट की बैठक के औचित्य पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है कि आखिर नतीजों से पहले कैबिनेट को लेकर इतना उतावलापन क्यों है?

वहीं कांग्रेस के सवालों से इतर बुधवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक तय हो गई है. कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े दस बजे से होगी और इसके लिए सभी मंत्रियों को जानकारी भेज दी गई है. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में अनुसमर्थन के मामलों को रखा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के बारे में भी मंत्रियों से फीडबैक ले सकते हैं.

उधर कैबिनेट की बैठक पर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि बैठक को लेकर अब तक कोई जानकारी आयोग को नहीं दी गई है. आम तौर पर ऐसा कम ही होता है जब चुनाव होने के बाद और नतीजों से पहले आचार संहिता के दौरान किसी सरकार के मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक बुलाएं. लिहाजा शिवराज सरकार पर कैबिनेट बैठक को लेकर कोई कानूनी बंदिश भले न हो लेकिन इसके औचित्य को लेकर तो सवाल हो ही रहे हैं.

  • Related Posts

    मोहन यादव ने मऊगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    मऊगंज मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को दो गुटों में हो रहे विवाद को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया था। इसमें एक एएसआई की मौत हो…

    जमीन विवाद मामले में टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट&पीटकर दंपती की हत्या

    टीकमगढ़ टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पीट-पीटकर दंपती की हत्या की वारदात सामने आई है। सूचना मिलने पर एसपी मनोहर सिंह मंडलोई और एफएसएल टीम मौके…