
जबरदस्त डायलॉग और बेहतरीन अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। वह 81 वर्ष के थे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली। कादर खान के बेटे सरफराज ने इस खबर की पुष्टि की है। कादर खान का निधन शाम 6 बजे हुआ।
कादर खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार ट्वीट कर कादर खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यूजर्स ट्वीट कर अपने संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ‘जब तक मैं आखिरी सांस नहीं ले लेता, तब तक आपको याद रखूंगा…’ एक यूजर ने लिखा- न्यू ईयर की शुरुआत इस दुखद खबर के साथ हुई, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
एक यूजर ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा कि आप हमारे बीच नहीं रहे। बता दें कि कादर खान लंबे समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था। उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे ।
कादर खान साल 1973 में पहली फिल्म ‘दाग’ में नजर आए थे। इस फिल्म में कादर खान वकील की भूमिका में थे। कहा जाता है कि कादर खान के कॉलेज ड्रामा में किए गए काम से दिलीप कुमार इतने इंप्रेस हुए थे कि उन्होंने कादर खान को दो फिल्मों ‘सगीना’ और ‘बैराग’ के लिए साइन कर लिया था। कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही करीब हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं।