मामा को कमजोर मत समझना,MP से 27 सीट लेकर आएंगे: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि बीजेपी प्रदेश की 29 में से 27 सीटें जीतेगी. दिल्ली BJYM की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि ‘यह मत समझना कि मामा कमजोर हो गया है. 2014 की तरह हम दोबारा मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 27 जीतेंगे.’

बता दें शिवराज सिंह को प्यार से लोग मामा कहते हैं. रैली में शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सरकार जरूर बना ली है, लेकिन वो किसी भी वक्त गिर सकती है. उनके पास बहुमत नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी ‘कमजोर’ सरकार बना सकती थी. लेकिन पार्टी केवल बड़े बहुमत के साथ ही सरकार बनाएगी.

चौहान ने बंगाल में विपक्षी नेताओं के जमावड़े को भानुमति का कुनबा करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास किसी भी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है.

यह बिना दूल्हे की शादी है. महागठबंधन के पास एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है. वहीं दूसरी ओर हमें नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता है.
शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम से जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ता उठकर जाने लगे तो प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें फटकार भी लगाई. तिवारी ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि कौन-कौन कार्यक्रम छोड़कर गया और उन पर कार्रवाई होगी.

‘युवा विजय संकल्प महारैली’ पिछले दो महीनों में दिल्ली बीजेपी का 5वां बड़ा कार्यक्रम है. पार्टी प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसती नजर आ रही है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा सीनियर लीडर विजय गोयल और दिल्ली बीजेपी प्रभारी जयभान सिंह पवैया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Related Posts

साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…