बेटी सौंदर्या की मेहंदी में रजनीकांत ने ऐसे निभाया पिता का फर्ज, देखते ही मेहमान भी हुए गदगद

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी को एक दिन बाकी है । शादी 11 फरवरी को चेन्नई में होगी । इसी दिन रिसेप्शन पार्टी भी होगी । कुछ दिन पहले सौंदर्या के प्री वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई थीं । अब सौंदर्या और विशगन की मेहंदी सेरेमनी हुई ।

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । इसमें सौंदर्या अपने बेटे को मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं । वहीं रजनीकांत अपने पोते साथ डांस करते नजर आए । रजनीकांत के डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है ।

पिछले तीन दिन से शादी के फंक्शन चल रहे हैं । मेहंदी फंक्शन में सौंदर्या ने स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहना । विशगन के साथ शादी करने पर सौंदर्या बेहद खुश हैं ।

बता दें कि इससे पहले प्री वेडिंग रिसेप्शन में सौंदर्या सिल्क की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं । साथ ही विशगन ने साउथ की पारंपरिक ड्रेस पहनी। रजनीकांत ने अपनी बेटी की शादी के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी थी ।

वे नहीं चाहते थे कि शादी की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़े । सौंदर्या और विशगन वंगामुड़ी की सगाई काफी प्राइवेट रखी गई थी । सौंदर्या की पहली शादी 2010 में बिजनेसमैन अश्विन राजकुमार से हुई थी ।

दोनों का 4 साल का बेटा भी है । सौंदर्या और अश्विन की शादी लंबी नहीं चली. उनका 2017 में तलाक हो गया था । सौंदर्या औ विशगन की लव मैरिज है । हाल ही में दोनों ने एक फोटोशूट भी करवाया ।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…