स्कूलों में होगी शुरुआत, नए सत्र से स्टूडेंट्स पढ़ेंगे साइबर सिक्योरिटी का पाठ

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबंद्धता प्राप्त स्कूलों में साइबर सिक्योरिटी को लेकर नए सत्र से क्लास शुरू की जाएगी। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों से आगाह करने के साथ सेफ्टी रूल्स के बारे में भी बताया जाएगा।

यह कदम सीबीएसई ने समाज में बढ़ते साइबर क्राइम की गंभीरता को देखते हुए उठाया है। इन क्लास में साइबर एक्सपर्ट को नियुक्त किया जाएगा। जो स्कूली स्तर पर ही छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाएंगे। शुरुआत में इसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके अलावा छात्रों को ई-पब्लिशिंग, ई-ऑफिस के अंतर्गत सॉफ्टवेयर व उनसे जुड़ी लाइसेंसिंग स्कीम, इंटरनेट की कार्यप्रणाली व वेब एप्लीकेशन का ज्ञान भी दिया जाएगा।

ट्रेनिंग में यह शामिल

यह ट्रेनिंग अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से स्कूलों में आयोजित होगी। इसके लिए एक से दो घंटे का सेशन होगा।
इसमें आईआईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट शहर के सीबीएसई स्कूलों में ट्रेनिंग देने के लिए आएंगे।
एक्सपर्ट की ओर से सभी प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के सेफ्टी टिप्स के बारे में भी बताया जाएगा।

स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
स्कूलों में स्टूडेंट्स को अलग-अलग सत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक को भी शामिल किया जाएगा। इससे वह घर पर बच्चे की हर एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। इसमें उन्हें साइबर क्राइम क्या है, हाल ही में इससे जुड़े कौन-कौन से केस आए हैं के बारे बताया जाएगा।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…