IPL 2019: धौनी ने चेपॉक में जड़े जोरदार छक्के, फैन्स को किया खुश

महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के आगामी सत्र के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंबाती रायडू और केदार जाधव के साथ अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान धौनी ने नेट पर कई छक्के जड़े और फैन्स को खुश कर दिया।

महेंद्र सिंह धौनी ने अपने आईपीएल करियर के 175 मैचों में 40.16 की औसत से 4016 रन बनाए हैं। उन्होंने 20 अर्धशतक, 186 छक्के और 275 चौके जड़े थे। भारत को आईसीसी के तीनो खिताब दिलाने वाले इस पूर्व कप्तान ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाया है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान झमाझम छक्के जड़कर धौनी ने बता दिया है कि वह पूरी तरह फॉर्म में हैं और एक बार फिर से अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाने के लिए तैयार हैं। धौनी के इन छक्कों का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर किया है। फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को यहां पहुंचे और टीम के साथ जुड़ गए। उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते भी देखा गया। फ्लेमिंग और हसी की देखरेख में धौनी, रायुडू, जाधव, सुरेश रैना और अन्य बल्लेबाज नेट पर अभ्यास करते देखे गए। आईपीएल सीजन 12 का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है।

  • Related Posts

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…