
लगातार छठे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 70 अंकों की बढ़त के साथ 38,095 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) 35.35 अंकों की तेजी के साथ 11,462 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सुबह 323 अंकों तक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 11,519 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। 6 महीने में पहली बार सेंसेक्स 38,000 के स्तर को पार कर गया। बीते हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 269.43 अंक चढ़कर 38,024.32 और निफ्टी 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,426.85 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक करीब 1300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई है।
लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कारोबार ने करीब 1300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई है। सोमवार को सेंसेक्स 382 अंक बढ़ा था। वहीं मंगलवार को इसमें 482 अंकों और बुधवार को 200 अंकों की तेजी रही। सेंसेक्स की इस रैली के पीछे रुपए के मजबूत होने, एफआईआई के निवेश बढ़ाने, स्थिर सरकार की उम्मीद बढ़ने, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी आदि को माना जा रहा है।