IPL 2019, RCBvsCSK: कुछ ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI

का आगाज शनिवार यानि 23 मार्च से हो रहा है। पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन तीन टीमों में है, जिसने कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। स्टार खिलाड़ियों से सजी इस टीम का सीजन 12 में पहला मुकाबला तीन बार टाइटल जीत चुकी धौनी के चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016, 2011 और 2009 में फाइनल में पहुंच कर हारी है। इसके साथ ही वह 2010 में चौथे और 2015 में तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं, सीएसके तीन बार आईपीएल (2010, 2011, 2018) का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

आरसीबी टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर और हेनरी क्लासेन जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। आइए एक नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन परः

ओपनर (पार्थिव पटेल और विराट कोहली):
बैंगलोर के लिए बेस्ट ओपनिंग जोड़ी पार्थिव पटेल और विराट कोहली की हो सकती है। पार्थिव पटेल से बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन अगर वह कोहली के साथ 40-50 रन की साझेदारी भी कर लेते हैं तो टीम के लिए अचछी शुरुआत कहा जाएगा। जहां तक विराट कोहली को संबंध है वह पहले भी टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाज हैं वह टीम को किसी भी स्कोर तक ले जा सकते हैं।

नंबर 3 और 4 (एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर):
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें मिस्टर 360 कहा जाता है, जो किसी भी दिशा में स्ट्रोक लगा सकते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। डिविलियर्स तेजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज की युवा सनसनी शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी करने मैदान पर आएंगे। पिछले कुछ समय से हेटमायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सुर्खियां बटोर रहे हैं।

ऑल राउंडर्स (कोलिन डि ग्रैंडहोम, मोइन अली और मार्कस स्टोइनिस):
टीम के पास इन तीनों के अलावा भी आकाशदीप नाथ, गुरुकीरत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और पवन नेगी के रूप में अनेक ऑल राउंडर हैं। नेगी और शिवम बड़े हिट लगा सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर भी बड़े स्कोर लगाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन टीम कोलिन डि गैंडहोम, मोइन अली और स्टोनिस को प्लेइंग इलेवन में खिला सकती है।

स्पिनर (युजवेंद्र चहल):
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी के सबसे कंस्सीटेंस परफॉर्मर रहे हैं। टीम इंडिया में भी वह कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा हैं। कोहली एंड कंपनी इस बार भी चहल पर ही भरोसा करेगी। टीम की जीत में उनकी अहम भूमिका हो सकती है।

तेज गेंदबाज (नाथन कूल्टर नाइल, टिम साउदी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज या कुलवंत खेजरोलिया):
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के पास सबसे खराब गेंदबाजी आक्रमण रहा है। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल और अनुभवी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउदी को खिलाना टीम के लिए फायदेमंद होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता है। उमेश यादव पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है। यदि चौथा पेसर खिलाना है तो मोहम्मद सिराज या कुलवंत खेजरोलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

  • Related Posts

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…