सेंसेक्‍स 37,900 के स्‍तर पर, दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

लगातार दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की मजबूती के साथ 37,886.29 पर जबकि निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.20 पर खुला. सेंसेक्‍स सुबह 10.09 बजे 116.49 अंकों की मजबूती के साथ 37,925.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,395.25 पर कारोबार करते देखे गए.

बता दें कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 अंक और निफ्टी 102.65 अंक लुढ़ककर 11,354.25 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में दो कारोबारी सत्रों में 575 अंकों की गिरावट आई थी.कारोबारियों के मुताबिक सोमवार को गिरावट की वजह निवेशको की बिकवाली और ग्‍लोबल बाजार का असर रहा.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई उनमें वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआईएन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, एक्‍सिस बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक हैं. इसके अलावा इन्‍फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सबसे बड़ी गिरावट इन्‍फोसिस में करीब 2 फीसदी की रही.

रुपया 15 पैसे मजबूत
निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में 15 पैसे मजबूत होकर 68.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों के मुताबिक अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिलाए. बता दें कि मंगलवार को रुपया स्थिर रहकर 68.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…