वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर उनका वर्ल्डकप सेलेक्शन नहीं होना चाहिए. 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वर्ल्डकप के लिए भारत ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है ऐसे में यह संशय बना हुआ है कि किसे टीम में मौका मिलेगा और कौन बाहर होगा. एक क्रिकेट वेबसाइट के लॉन्च पर पहुंचे रोहित शर्मा ने कहा ‘बीसीसीआई इस बात का ध्यान रख रही है कि खिलाड़ी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आईपीएल के प्रदर्शन पर कोई फैसला होना चाहिए. जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है वो सब काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जो यह जानने के लिए काफी है कि उनको मौका मिलना चाहिए या नहीं’. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पिछले साल साल में काफी क्रिकेट खेला है चाहे टी20 हो या वनडे. मुझे लगता है उसके बाद सेलेक्शन के लिए आईपीएल की जरूरत नहीं है. हालांकि यह मेरी अपनी सोच है.’

रोहित शर्मा से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस बात का समर्थन कर चुके हैं कि आईपीएल के दम पर खिलाड़ियों का चयन नहीं होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोहली ने कहा था कि, ‘वर्ल्डकप के लिए टीम का सेलेक्शन लगभग हो चुका है और केवल एक दो जगह पर ही फैसला लिया जाना है.’ अब तक केवल न्यूजीलैंड ने ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…