
भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्माता लेखिका और अभिनेत्री मीरा नायर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मांडू में करेगी। उपन्यासकार विक्रम सेठ के उपन्यास द सूटेबल बॉय पर मीरा नायर और उनकी टीम फिल्म निर्माण कर रही है।
देसी और अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं द्वारा अंग्रेजी भाषा में बनाई जाने वाली इस फिल्म का बहुत बड़ा अंश मांडू में फिल्माया जाएगा। गुरुवार को मीरा नायर ने इस फिल्म से जुड़े विदेशी फिल्मकारों के साथ मांडू का भ्रमण किया और फिल्म के लिए स्पॉट और लोकेशन देखी।
द सूटेबल बॉय फिल्म का फिल्मांकन एक-दो माह में होने की पूरी संभावना है। फिल्म के लोकल प्रोडक्शन द्वारा पुरातत्व विभाग से अनुमति लेने के लिए भी कार्रवाई की है।
पद्मश्री डब्ल्यू एच स्मिथ लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित उपन्यासकार विक्रम सेठ के 1349 पृष्ठीय उपन्यास द सूटेबल बॉय को पर्दे पर उतारने के लिए मीरा नायर काम कर रही हंै। सुबह 10.30 बजे विदेशी फिल्मकारों व मीरा नायर ने दल के 10 से भी ज्यादा लोगों के साथ रानी रूपमति महल, जामा मस्जिद, जहाज महल देखे। फिल्मांकन के लिए स्थान का चयन किया। जानकारी अनुसार नायर को जामा मस्जिद की लोकेशन ज्यादा पसंद आई है। फिल्म के लोकल प्रोडक्शन के हर्ष दवे भी टीम के साथ थे।
ये फिल्में बना चुकी हैं मीरा नायर : कामसूत्र, मानसून वेडिंग, रक्त चरित्र, नेमसेक, वाटर, सलाम बॉम्बे, द रिलेटेड फंडामेंटलिस्ट, क्वीन आॅफ कटवे, मिसीसिपी मसाला, वैनिटी फेयर न्यूयॉर्क आईलवयू द पेरेज फैमिली।
द सूटेबल बॉय बड़े बैनर की फिल्म होगी। फिल्म में मुख्य किरदार जानी मानी अभिनेत्री तब्बू निभाएंगी। गैंग्स ऑफ वासेपुर की अभिनेत्री रिचा चड्ढा, रक्त चरित्र जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे भी होंगी।