चुनाव आयोग पहुंचे शिवराज बोले- बंगाल में दीदी ने रोका था, यहां दादा रोकेंगे, ये नहीं सोचा था

भोपाल. छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी की एकपक्षीय कार्रवाई करने पर भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। असल में, छिंदवाड़ा में बुधवार को एक रैली में जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ने की परमीशन नहीं दी गई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने कहा- बंगाल में दीदी (ममता बनर्जी) के बाद दादा (कमलनाथ) भी रोकेंगे, ये मैंने नहीं सोचा था। शिवराज सिंह चौहान ने चेताते हुए कहा- हेलिकॉप्टर से रोकोगे तो कार से जाएंगे, कार रोकोगे तो पैदल जाएंगे।

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ प्रभात झा, रामपाल सिंह और रामेश्वर शर्मा भी थे। चौहान ने कहा- साज़िश के तहत मेरी उमरेठ में सभा को नहीं होने दिया गया। हमने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करनी थी सभा : शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। इसके बाद शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा, ‘ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने देतीं और यहां कमलनाथ दादा नहीं उतरने देते। शिवराज ने कहा था ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए, सरकारें तो बदलती रहती हैं।

कांग्रेस करेगी शिवराज की शिकायत

इधर, कांग्रेस भी शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग जाने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस अभी तक शिवराज सिंह चौहान की पांच शिकायतें चुनाव आयोग से कर चुकी है। कांग्रेस बुधवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर को धमकी देने की शिकायत चुनाव आयोग से करने जा रही है। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर के लिए टिप्पणी की थी।

कांग्रेस ने चौहान की टिप्पणी को अशोभनीय और अमर्यादित बताया है। पार्टी उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी। कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। पार्टी इससे पहले भी उनके खिलाफ आयोग में शिकायत कर चुकी है।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…