Digvijaya Singh की जीत के लिए यज्ञ करना पड़ा भारी, निरंजनी अखाड़े ने ‘मिर्ची बाबा’ को निकाला

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची से यज्ञ करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी स्वामी वैराग्यानंद को निरंजनी अखाड़े ने निकाल दिया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्च से ‘दिग्विजय यज्ञ’ किया था। इस खास यज्ञ में उन्होंने पांच क्विंटल लाल मिर्च का इस्तेमाल किया था और ये दावा किया था कि उनकी जीत तय है। ऐसा नहीं होने की सूरत में मिर्ची बाबा ने उसी यज्ञ कुंड में समाधि लेने की बात कही थी।

चुनाव नतीजे आने के बाद से ही उन्हें लोग लगातार फोन कर रहे थे। गुरुवार को लोगों ने दिग्विजय की हार पर बाबा को समाधि लेने की याद दिलाने के लिए फोन लगाना शुरू किए। अधिकांश के फोन नहीं लगे। राहुल नाम के युवक का फोन लगा तो बाबा नाराज हो गए। युवक ने बाबा से फोन पर कहा कि दिग्विजय सिंह हार गए हैं। उनकी जीत के लिए मिर्चियों का हवन भी कराया था। अब कहां और कब समाधि ले रहे हो? इस बात पर बाबा खीज गए और मोबाइल फोन बंद कर लिया। ऑडियो वायरल होने के बाद नईदुनिया ने बाबा को कई बार मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। ऐसी जानकारी आ रही है कि वो भोपाल के मीनाल रेसीडेंसी स्थित अपने किराए के घर से हरिद्वार चले गए हैं।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…

    सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना के अनुरूप है बजट : मध्यप्रदेश के विकास तथा ‘2047 के विकसित भारत’ को लक्षित करते हुए विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट है : मंत्री पटेल

    भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के…