स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा

नीति आयोग के नोड़ल अधिकारी डॉ. मनोहर अगनमी संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली संचालक एन.एच.एम. डॉ. छवि भारद्वाज द्वारा के द्वारा राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियो एवं कार्यक्रमों की बिन्दूवार समीक्षा की।

बैठक मे आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर अगवानी डॉ. छवि एवं श्री पारिक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित किये जा रहे है कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में गर्भवति माताओं का 100 प्रतिशत पंजीयन किया जाए। उन्होने कहा कि 100 प्रतिशत पंजीयन नही होने के कारणों पर मंथन किया जाए। साथ ही संस्थागत प्रसव भी 100 प्रतिशत हेा यह सुनिश्चित किया जाए उन्होने सीईओ को निर्देशित किया कि जिले का एक्षन प्लान तैयार कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जाए। उन्होने घर पर होने वाले प्रसव पर विशेष ध्यान देने और यह सुनिष्चित करने के निर्देश दिये की पंजीयन के पश्चात 100 प्रतिशत प्रसव संस्थागत हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने घर पर प्रसव होने के कारणों की जानकारी ली तथा आने वाली समस्याओं को दूर करके निर्देश तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होने कहा कि जिले में संचालित एन.आर.सी निरीक्षण हेतु युनीसैफ की टीम आकर निरीक्षण करेगी।

डॉ. अगवानी द्वारा टीकाकरण की समीक्षा भी की गई। जिले में कमी की माग को सेवा निवृत्त डॉ. से अथवा युवा डॉ. से सम्पर्क कर उनकी सेवा लेने की बात कही। महिला बाल विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनो विभाग समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहयोग करे।
अंत में उन्होने जिले की बताई गई प्रगति को और बढ़ाने का हेतु निर्देश दिये।

  • Related Posts

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…

    चंद्र ग्रहण आज, करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा, इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण

    उज्जैन खगोलीय गणना के अनुसार आज साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। वर्ष 2025 में चार ग्रहण होंगे। इनमें दो चंद्र…