MP government Crisis : मंत्रियों पर भड़के बसपा विधायक , हमें रेस्क्यू किया तो बताएं किसने बनाया था बंधक

भोपाल। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक व हार्स ट्रेडिंग के आरोप-प्रत्यारोप पर दोनों बसपा विधायकों- संजीव सिंह कुशवाह व रामबाई परिहार की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मंत्रियों की बयानबाजी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें किसी ने ‘रेस्क्यू” नहीं किया, यदि ऐसा हुआ है तो स्पष्ट करें। नंबर बढ़ाने के लिए मंत्री, ऐसी बयानबाजी से बाज आएं। सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन जारी है।

बसपा विधायक दल के नेता संजीव सिंह ने कहा, ‘दिल्ली से मैं इनके साथ आया पहले भी कई बार मुख्यमंत्री के साथ आया-गया हूं। मंत्री यदि कह रहे हैं कि रेस्क्यू किया तो वे बताएं हम लोगों को कहां और किसने बंधक बनाया था? कुशवाह बोले कि मुझे मालूम होता कि ऐसी बयानबाजी होगी तो मैं इनके साथ बिल्कुल नहीं आता। दो-चार मंत्री ऐसे हैं जिन्हें छपास का रोग है ऐसी बातें वही कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को इन पर अंकुश लगाना चाहिए।

कच्ची गोली क्यों खेली, समझ से परे..

सियासी घटनाक्रम पर कुशवाह ने आश्चर्य जताया कि भाजपा ने कच्ची गोली क्यों खेली यह समझ से परे है, लेकिन मैं घटनाक्रम में शामिल नहीं था। मंत्री बनाने के सवाल पर संजीव ने कहा कि हमारी पार्टी ने बाहर से समर्थन का निर्णय लिया है।

इसका निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती और मुख्यमंत्री कमलनाथ लेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि बसपा बिना शर्त समर्थन दे रही है कांग्रेस यदि उदार है तो राज्यसभा की एक सीट बसपा को दे दे। सरकार के भविष्य पर वह बोले कि वर्तमान में सरकार को कोई संकट नहीं है। लेकिन राजनीति अनिश्चितता का खेल है।

ये राजनीति है, राज ही रहने दें : रामबाई

बसपा विधायक रामबाई ने भी कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गई थीं, अपनी मर्जी से आए-गए। कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता, आवेश में वह बोलीं कि हाथ लगाने वाले का हाथ तोड़ देंगे। राज्यसभा चुनाव पर कहा कि पार्टी सुप्रीमो जो निर्णय लेंगी हम वही करेंगे। सियासी घटनाक्रम पर सवाल होते ही उन्होंने कहा कि मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी से पूछें वही हकीकत बताएंगे।

मुझे न तो शिवराज सिंह चौहान ने और न ही नरोत्तम ने कोई ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज में भूपेन्द्र सिंह का मिलना महज संयोग था। उनकी बेटी ने काफी पहले से टिकट बुक कर रखी थी। रामबाई ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा से पूछे कि इस बारे में कौन सही बोल रहा है। उसके बाद वे असली बात का राजफाश करेंगी। यह राजनीति है इसलिए इस राज को राज ही रहने दिया जाए।

हमने किसी का नाम नहीं लिया : सलूजा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा से जब बंधक विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने नाम लेकर नहीं कहा और न ही कोई सूची जारी नहीं की। कुछ विधायक अब भी बंधक हैं, कुछ लौट आए हैं बाकी जल्दी आ जाएंगे।

  • Related Posts

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…