पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर लगाई गई लगाम, विदेशी लीग में खेलना हो जाएगा मुश्किल

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने देश के क्रिकेटर्स पर लगाने लगाने की कवायत शुरू कर दी है। बोर्ड ने एक नया अनापत्ति प्रमाणपत्र (नाओसी) जारी किया है, जिसके मुताबिक अब पाकिस्तान के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अधिकतम चार लीग में ही भाग ले पाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक अब केंद्रीय अनुबंध में शामिल सभी खिलाड़ियों को केवल चार विदेशी लीगों में ही खेलने की इजाजत होगी। इसमें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) भी शामिल है। जिसका मतलब हुआ को विदेश में खेली जाने वाली किसी तीन लीग में ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे।

पीसीबी ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की अभी नई नीति के मुताबिक एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, “वर्ल्ड एनओसी पॉलिसी के मुताबिक प्रक्रिया के अंतिम चरण को अपनी मंजूरी देने का अधिकार बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास ही होगा।”

इतना ही नहीं एनओसी को हासिल करने के लिए भी पीसीबी ने खास शर्त रखी है। उन्होंने बताया कि जो भी खिलाड़ी सफेद बॉल से नियमित तौर पर खेलते हैं लेकिन लाल बॉल से नहीं खेलते हैं, उन सभी खिलाड़ियों के लिए 50 ओवर और 20 ओवर में खेलना जरूरी होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते है तो फिर एनओसी नहीं मिल पाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेटर्स को किसी भी विदेशी लीग में खेलने पर पाबंदी लगा रखी है। इंडियन प्रीमियर लीग जिसमें तमाम विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं उसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने पर भारत सरकार ने पाबंदी लगा रखी है।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…