मध्य प्रदेश में आज से शुरु होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सीएम ने दिए ये निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज 15 अप्रैल से किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू की जाएगी. इस बार सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. लॉकडाउन के बाद आज से शुरु होने वाली गेहूं खरीदी को लेकर किसानों में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना संकट के बीच मुरैना से राहत भरी खबर, ठीक होने पर 7 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

बता दें कि किसानों के मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा जाएगा जिसमें उनकी पारी और खरीदी केंद्र पर जाने की सूचना दी गई होगी. उसी के हिसाब से किसान अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्र पहुंचेंगे. हालांकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिलों में खरीदी की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

आपको बता दें कि पहले दिन ही करीब 246 किसानों को एसएमएस द्वारा सूचना दी गई है. इसी के साथ शासन के निर्देशानुसार जिले में बनाए गए सभी केंद्रों पर छांव, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया है.

गौरतलब है कि इस बार किसानों की सुविधा के लिये खरीदी केंन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है. उपज खरीदी के संबंध में कोई भी शिकायत ,समस्या होने पर सीएम द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार किसानों को तीन दिन पहले एस.एम.एस. किए जाने चाहिए ताकि वे सुविधापूर्वक पहुंच सकें साथ ही छोटे किसानों को पहले बुलाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है.

मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा कि उत्पादन अधिक होने के कारण ऐसे बंदोबस्त किए जाने चाहिए, जिससे किसान को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.साथ ही किसान को बेची गई उपज का भुगतान अधिकतम एक सप्ताह के भीतर किया जाए.

सीएम ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए. साथ ही सीएन चौहान ने वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों को खरीदी केन्द्र पर ना आने की सलाह दी है.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…