MP के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को वापस मिला बंगला, स्टाफ को बुलाकर सौंपी गई चाबी

भोपाल: लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के मंत्रियों के बंगले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. 2 दिन पहले ही पू्र्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार 22 मई को संपदा संचालनालय ने ये सील खोल दी और तरुण भनोट के स्टाफ को बुलाकर बंगला सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि 4 दिन पहले कांग्रेस के 23 मंत्रियों को संपदा संचालनालय (Directorate of Estates) ने सरकार की तरफ से बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद ना ही कांग्रेस के इन पूर्व मंत्रियों ने बंगले खाली किए और ना ही कोई जवाब दिया था. जिसके चलते संपदा संचालनालय ने तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया था.

इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया था. कांग्रेसियों का कहना था कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार लॉकडाउन का पालन करने की बातें कर रही है वहीं दूसरी तरफ कंटेनमेंट एरिया में जबरन बंगला खाली करा रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार बंगला पॉलिटिक्स खेल रही है.

  • Related Posts

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…