MP के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को वापस मिला बंगला, स्टाफ को बुलाकर सौंपी गई चाबी

भोपाल: लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के मंत्रियों के बंगले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. 2 दिन पहले ही पू्र्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार 22 मई को संपदा संचालनालय ने ये सील खोल दी और तरुण भनोट के स्टाफ को बुलाकर बंगला सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि 4 दिन पहले कांग्रेस के 23 मंत्रियों को संपदा संचालनालय (Directorate of Estates) ने सरकार की तरफ से बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद ना ही कांग्रेस के इन पूर्व मंत्रियों ने बंगले खाली किए और ना ही कोई जवाब दिया था. जिसके चलते संपदा संचालनालय ने तरुण भनोट का बंगला सील कर दिया था.

इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया था. कांग्रेसियों का कहना था कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार लॉकडाउन का पालन करने की बातें कर रही है वहीं दूसरी तरफ कंटेनमेंट एरिया में जबरन बंगला खाली करा रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार बंगला पॉलिटिक्स खेल रही है.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…