IPL 2020: डेविड वॉर्नर के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड

गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल (IPL) में भले ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गजों के नाम की धूम रहती हो, लेकिन इन लोगों के बराबर ही प्यार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भी मिलता है. इसका कारण है इस लीग में वॉर्नर का प्रदर्शन सबसे निरंतर होना.
बनाया अपना 50वां 50+ रन का स्कोर, बन गए आईपीएल में पहले क्रिकेटर
डेविड वार्नर ने किंग्स के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 52 रन बनाए. यह आईपीएल में वार्नर की 46वीं फिफ्टी थी. इसी के साथ वे आईपीएल इतिहास में 50 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनके नाम पर 4 शतक भी हैं. वार्नर के बाद इस होड़ में सबसे आगे विराट कोहली ही मौजूद हैं, जिनके खाते में अब तक 42 बार (37 फिफ्टी+5 शतक) 50+ स्कोर दर्ज किए गए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) और रोहित शर्मा ने 39-39 बार (38 फिफ्टी+1 शतक), एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने 38 बार (35 फिफ्टी+3 शतक) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 37 बार 50+ स्कोर आईपीएल में बनाए हैं.
किंग्स के खिलाफ बनाई लगातार 9वीं फिफ्टी
डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 9वें मैच में 50 रन का स्कोर पार करने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2015 से 2020 के दौरान पिछले 8 मैच में 58 रन (41 गेंद), 81 रन (52 गेंद), 59 रन (31 गेंद), 52 रन (41 गेंद), नॉटआउट 70 रन (54 गेंद), 51 रन (27 गेंद), नॉटआउट 70 रन (62 गेंद) और 81 रन (56 गेंद) के स्कोर बनाए थे.
बना चुके हैं आरसीबी के खिलाफ भी 7 लगातार फिफ्टी
वॉर्नर ने इससे पहले किंग्स की तरह ही आरसीबी (RCB) के खिलाफ भी ऐसा ही जलवा दिखाया था. वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल-2014 से 2016 के दौरान लगातार 7 मैच में 7 फिफ्टी बना दी थी. इसी दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी वार्नर ने आईपीएल-2014 से 2019 के बीच में लगातार 5 मैच में फिफ्टी बनाई थी.
बेयरस्टो-वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने पूरे किए 1000 रन
मैच के दौरान वार्नर ने जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) के साथ अपनी साझेदारी में 1000 रन पूरे कर लिए. यह जोड़ी आईपीएल में इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाली 7वीं ओपनिंग जोड़ी बन गई है. इस जोड़ी ने अपने 1000 रन 66.86 के औसत से पूरे किए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली ओपनिंग जोड़ी डेविड वॉर्नर ने ही शिखर धवन के साथ बनाई थी. इस जोड़ी ने 47.23 के औसत से 2,220 रन जोड़े थे.
इन ओपनिंग जोड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 37.89 के औसत से 1478 रन, ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) और ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने 35.86 के औसत से 1363 रन, माइक हसी (Mike Hussey) और मुरली विजय (Murli Vijay) ने 41.21 के औसत से 1360 रन, क्रिस गेल (Chris Gayle) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 46.53 के औसत से 1210 रन, गेल और केएल राहुल ने (KL Rahul) ने 41.26 के औसत से 1,073 रन एक साथ ओपनिंग करते हुए जोड़ने का कारनामा किया है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…