मेलबर्न:विक्टोरिया स्टेट के प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने कहा, ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट का अलग अहम है. मुझे पूरा यकीन है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एमसीजी मैदान पर दर्शकों को एंट्री मिलेगी. मुझे नहीं पता कि कितने दर्शकों को प्रवेश मिल सकता है, लेकिन वहां पर दर्शक होंगे और इस दिशा में काम किया जा रहा है.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिलने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि विक्टोरिया स्टेट के प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है.
2018-19 में भारत ने जब पिछली बार आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने विराट कोहली की कप्तानी में एमसीजी में तीसरा टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 27 नवंबर 2020 से 19 जनवरी 2021 तक 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ऐसा माना जा रहा है कि सीमित ओवरों के मैच सिडनी और कैनबरा में खेले जाएंगे. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले मैचों के अस्थाई कार्यक्रम के अनुसार, पहले 2 वनडे 27 और 29 नवंबर को होगा जबकि तीसरा वनडे 1 दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा. वहीं, पहला टी20 कैनबरा में चार दिसंबर को खेला जाएगा.
इसके बाद दोनों टीमें 6 और 8 दिसंबर को होने वाले आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए सिडनी लौट आएगी. सीमित ओवरों की सीरीज के बाद दोनों टीमें 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. दूसरा टेस्ट मैच इसके बाद खेला जाएगा.
लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!
महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…







