अगले साल भारत दौरे पर आएंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें, त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ में लेंगी हिस्सा

अगले साल मार्च में भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा वह त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। बीसीसीआइ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की महिला चैंपियनशिप 2017-2020 के तहत होने वाली वनडे सीरीज के तीनों मैच बड़ौदा में ही खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च, दूसरा मैच 15 मार्च और तीसरा एवं आखिरी मैच 18 मार्च को होगा। इस सीरीज के बाद त्रिकोणीय टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें मेजबान देश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमें हिस्सा लेंगी।

22 मार्च से शुरू हो रही इस त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। दूसरा मैच 24 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा। सीरीज के तीसरे मैच में 26 मार्च को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। 28 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर भिड़ंत होगी। 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच होगा। एक अप्रैल को भारत और इंग्लैंड की टीमें अपना दूसरा मैच खेलेंगी। त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच तीन अप्रैल को खेला जाएगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…