टाइगर जिंदा है सलमान खान की वजह से हिट हुई ही नही है, ऐसा हम नहीं खुद सलमान कह रहे

मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा कामयाब रही है। युवराज फिल्म के अलावा दोनों की जोड़ी ने कभी भी असफलता का सामना नहीं किया है। ऐसे में सलमान खान लंबे समय के बाद कटरीना कैफ के साथ टाइगर जिंदा में नज़र आये।

फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर खूब सफलता मिली है और सलमान खान इस बात से खु़श हैं। ऐसे में उन्होंने सारे फैन्स को तो थैंक्स कहा ही है। साथ ही उन्होंने एक हैरान करने वाला स्टेटमेंट भी दिया है। सलमान का मानना है कि उन्हें नहीं लगता है कि इस बार टाइगर जिंदा है की सफलता की वजह सलमान खान नही हैं। जी हां सलमान खान ने इसकी सफलता का पूरा श्रेय कटरीना कैफ को दे दिया है। उन्होंने पनवेल में अपने जन्मदिन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा है कि टाइगर जिंदा है की पूरी सफलता सिर्फ और सिर्फ कटरीना की वजह से हुई है। जी हां, उन्होंने कहा है कि टाइगर जिंदा है मेरे लिए काम कर गयी। चूंकि इसमें कटरीना थी। इतना ही नहीं सलमान ने कटरीना की एक्टिंग स्कील्स के साथ-साथ जिस तरह का एक्शन कैट ने किया है, उसकी जमकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने उन्हें एक्शन क्वीन भी कह दिया है। यही नहीं सलमान ने यह भी कहा है कि मेरे लिए कटरीना की तरफ से सबसे बड़ा तोहफा यही है कि टाइदगर जिंदा है हिट हो गयी है।

सलमान और कटरीना ने अब तक मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर, युवराज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि सलमान खान के बर्थ डे सेलिब्रेशन में कैट और निर्देशक अली अब्बास जफ़र भी मौजूद थे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…