योगी सरकार का निर्देश: UP विधानसभा समेत सरकारी दफ्तरों में लगेगी अंबेडकर की फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा, विधानपरिषद समेत सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि इस अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां डॉ. भीम राम आंबेडकर का चित्र लगाया जाए, उसके नीचे उनकी जन्म और निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने लखनऊ में 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी फोटो अनिवार्य रूप से लगाई जाने की बात कही थी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…