चेहरा, चरित्र और क्षमता के आधार पर कांग्रेस तलाश रही प्रत्याशी

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बड़े नेता खुद दौरा करके मजबूत प्रत्याशियों की तलाश में जुट गए हैं। एक तरह से ग्राउंड सर्वे किया जा रहा है। अभी हर विधानसभा क्षेत्र से चेहरा, चरित्र और क्षमता के आधार पर नाम एकत्र किए जा रहे हैं। इसके बाद कुछ और मापदंड तय करके अंतिम नाम फाइनल किए जाएंगे।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस बार टिकट उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो चुनाव जीतने वाला होगा। इसके अलावा और कोई मापदंड नहीं होगा। मतलब, प्रत्याशी चयन में बड़े नेताओं का न कोटा फिक्स रहेगा, न पैसे का जोर चलेगा। नेताओं के वीटो पॉवर पर भी लगाम लगाया जाएगा। जिस तरह से पार्टी के बड़े नेता मैदान में सक्रिय हो गए हैं, ये उसी का संकेत है।

आदिवासी जनाधिकार पदयात्रा करके प्रदेश प्रभारी पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल हर विधानसभा क्षेत्र के बड़े नेताओं की जड़ें नाप रहे हैं। पदयात्रा में भीड़ जुटाने से नेताओं की क्षमता का पता चल रहा है। इसके अलावा बघेल हर गांव में जाकर आम लोगों से बात कर रहे हैं। पार्टी के स्थानीय नेताओं की सक्रियता टटोलने में लगे हैं। इससे यह पता चल रहा है कि कौन नेता वहां का चेहरा है।

उसकी जनता के बीच कितनी पकड़ और पहुंच है। जो नेता अपनी क्षमता और जनता के बीच पहुंच बताने में सफल रहे हैं, उनके चरित्र या छवि के बारे में पता किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी पुनिया ने यह भी संकेत दे दिया है कि पुरानी परंपरा खत्म करके चुनाव से काफी पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। सीतापुर में 11 जनवरी को सभा के दौरान पुनिया ने मंच से अमरजीत भगत को चौथी बार विधानसभा भेजने की अपील जनता से की।

दूसरे बड़े नेता भी जुटे अभियान में

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शनिवार को मरवाही परिवर्तन यात्रा शुरू की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी कमलेश्वर पटेल व अस्र्ण उरांव भी अलग-अलग आकर दौरा कर रहे हैं। पटेल अभी धमतरी दौर पर जाएंगे। इस तरह प्रदेश प्रभारी, दोनों प्रभारी सचिव, पीसीसी अध्यक्ष और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रत्याशियों की तलाश में जुटे हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…