भारत चौथी बार बना चैंपियन, कैफ, विराट, उन्मुक्त के बाद पृथ्वी ने दिलाया खिताब

अंडर -19 वर्ल्डकप फाइनल में आस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को भारत ने आठ विकेट से हराकर बादशाहत हासिल कर ली है. भारत ने चौथी बार अंडर -19 वर्ल्डकप के खिताब पर कब्जा जमाया है.

अंडर 19 वर्ल्डकप की शुरुआत 1988 में हुई थी और अबतक भारत ने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले वर्ष 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था उस वक्त भारत ने श्रीलंका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.

वर्ष 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना और दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी.

वर्ष 2012 में उन्मुक्त चंद ने तीसरी बार भारत को विश्व विजेता बनाया और आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी.

वर्ष 2018 में पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में कंगारुओं को भारत ने दूसरी बार धूल चटाई.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…