अक्षय की पत्नी ट्विंकल बोलीं- पीरियड्स का बहाना बनाकर छुट्टी न लें महिलाएं!

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके चलते फिल्म ‘पैडमैन’ का जोरों-शोरों से प्रमोशन जारी है। फिल्म की प्रोड्यूसर और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में फिल्म के प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक चैलेंज भी शुरू किया। इसके तहत एक्ट्रेस ट्विंकल ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने सैनिटरी पैड हाथ में पकड़ा हुआ था। इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने सैनिटरी पैड हाथ मे लेकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

अब अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने कहा है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपने इन दिनों का बहाना बनाकर छुट्टी नहीं लेनी चाहिए। वह इसके खिलाफ हैं। ‘पैडमैन’ प्रोड्यूसर ट्विंकल कहती हैं, ‘मैं एक शो में गई थी जहां मुझे एक औरत मिली। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त बहुत भाग दौड़ करती हैं जब उन्हें पीरियड्स होते हैं। इसके चलते उन्हें कोई नहीं कहता कि तुम्हें घर में बैठना चाहिए। कोई उनसे नहीं कह सकता कि तुम नहीं जा सकती बाहर, तुम वीक हो।’

ट्विंकल कहती हैं, ‘बहुत लोग समझते हैं कि महिलाओं को महिलाओं की तरह ही रहना चाहिए। ऐसे में महिलाओं रोकने का बहाना क्यों दिया जाए। महिलाएं इस दौरान कुछ भी कर सकती हैं। अगर उन्हें ऐसी अवस्था में बहुत दर्द हो रहा है तो वह ऑफ ले सकती हैं, जैसे आम तबियत खराब होने पर ली जाती है। चाहे वह बुखार हो या पेट दर्द। महिलाओं को छुट्टी के लिए पीरियड्य का रीजन नहीं देना चाहिए।’

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…