रोमेलु लुकाकु की शानदार वापसी

पिछले काफी समय से रोमेलु लुकाकु पर बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के आरोप लगाए जा रहे थे. लेकिन लुकाकु ने अपने आलोचकों को कड़ा तमाचा जड़ते हुए अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. लुकाकु ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का करारा जवाब देते हुए रविवार को खेले गए मैनचेस्टर यूनाईटेड इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग के एक मुकाबले में अपनी टीम के लिए एक गोल किया साथ ही मैच का निर्णायक गोल करने में ख़ास मदद भी की.

गौरतलब है कि लुकाकु प्रीमियर लीग के दौरान खेले गए शीर्ष टीमों के खिलाफ 6 मिकाबलों में एक भी गोल नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने कल खेले गए एक मैच में अपने प्रदर्शन से जमकर वाह-वाही लूटी. चेल्सी ने विलियम्स के आधे घंटे का खेल पूरा होने से ठीक पहले एक गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन इसके बाद लुकाकु ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले के 39वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया.

मैच के आखिर में बेल्जियम की तरफ से खेलने वाले लुकाकु ने अपनी टीम की तरफ से निर्णायक गोल करने में पूरी भूमिका निभाई. दुसरे गोल के दौरान उन्होंने एक शानदार क्रास दिया, जिसपर जेसी लिंगार्ड ने गोल दाग दिया.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…